24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों ने की आहर निर्माण को रोकने की मांग

करमा लोचक गांव के उमेदचक टोला के लगभग 50 किसानों ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा करमा गांव में हो रहे आहर निर्माण को रोकने की मांग की है.

डुमरिया. करमा लोचक गांव के उमेदचक टोला के लगभग 50 किसानों ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा करमा गांव में हो रहे आहर निर्माण को रोकने की मांग की है. किसानों का कहना है कि आहर का निर्माण जिस भूमि पर हो रहा है, वह उपजाऊ धनहर (धान की खेती योग्य) जमीन है. आहर बनने से उनकी खेती की जमीन डूब जायेगी और उनकी आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. किसानों ने मुख्य अभियंता, सिंचाई मंत्री, डीएम, एसएसपी, एसडीओ शेरघाटी और सीओ डुमरिया को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. किसानों के अनुसार, जिस स्थान पर आहर बनाया जा रहा है, वह पिंड (उंची जमीन) है और ऐतिहासिक रूप से वहां कभी आहर नहीं रहा. इसके अलावा, पहले से ही गांव में दो आहर मौजूद हैं, जिनसे सिंचाई होती है. इस संदर्भ में डुमरिया अंचल अधिकारी से बात करना चाहा गया, पर उनका मोबाइल बंद मिला. अंचल कार्यालय से मिली जानकारी में कहा गया कि किसानों द्वारा दिया गया आवेदन प्राप्त हुआ है. इसकी जानकारी अंचल अधिकारी को अवगत करा दी गयी है. साथ ही मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel