शेरघाटी. शेरघाटी थाने में आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम में ट्रेनी डीएसपी अभिषेक कुमार को विदाई दी गयी. करीब दो महीने पहले उन्हें ट्रेनिंग के लिए शेरघाटी थानेदार के रूप में पदस्थापित किया गया था. इस दौरान उन्होंने थाना प्रबंधन, विधि-व्यवस्था और जनसहभागिता में उत्कृष्ट कार्य किया. कार्यक्रम में एएसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि करियर की शुरुआत में मिली ट्रेनिंग पुलिस अधिकारियों के पूरे कार्यकाल में मार्गदर्शक साबित होती है. उन्होंने कहा कि नीयत और निष्ठा से काम करने वाले अधिकारियों को सम्मान मिलता है और उनका व्यक्तिगत जीवन भी सहज बनता है. एएसपी ने अभिषेक कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में सर्किल इंस्पेक्टर नेयाज अहमद समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

