डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना में पदस्थापित एसआई कैलाश मनी तिवारी के अररिया तबादले पर सोमवार शाम भावपूर्ण विदाई समारोह हुआ. थानाध्यक्ष विद्या शंकर कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अंगवस्त्र, फूलमाला और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. थानाध्यक्ष ने तिवारी को अनुशासित, निष्ठावान और ईमानदार अधिकारी बताते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उनके योगदान की सराहना की. तिवारी ने मैगरा में अपने कार्यकाल को अविस्मरणीय अनुभव बताया. कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

