डुमरिया. थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए डुमरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली. गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोल्हुबार मोड़ के पास से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान ठकठकबा आदरचक गांव निवासी गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी सिंगपुर गांव से एक होंडा बाइक चोरी कर ले जा रहा था. इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उसकी संदिग्ध गतिविधि देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को चोरी की बाइक समेत दबोच लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

