अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा प्रतिनिधि, डुमरिया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम शशांक शुभंकर व एसपी गया आनंद कुमार ने रविवार को डुमरिया प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने चुनावी तैयारियों की स्थिति का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम सबसे पहले छकरबंधा पहुंचे, जहां उन्होंने मध्य विद्यालय पिछुलिया स्थित बूथ संख्या 13 व मध्य विद्यालय हुरमेठ बूथ संख्या एक का भौतिक सत्यापन किया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करायी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली और सुरक्षा व्यवस्था का गहन परीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान डीएम ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. जानकारी हो कि डुमरिया प्रखंड नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां अतिरिक्त चौकसी की आवश्यकता है, जिससे मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण मिले. मौके पर शेरघाटी एसडीएम मनीष कुमार, एसडीपीओ इमामगंज कमलेश कुमार, बीडीओ इममागंज संजय कुमार, डुमरिया बीडीओ राजू कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

