डुमरिया.
मैगरा थाने में सोमवार को धर्मेंद्र कुमार ने नये थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. वे विद्याशंकर कुमार के स्थान पर आये हैं. स्वागत समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग शामिल हुए और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था बनाये रखना, शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन और शांति स्थापित करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में स्थानीय लोगों का सहयोग जरूरी है. साथ ही उन्होंने लक्ष्मी पूजा व छठ पर्व के दौरान घाटों की सुरक्षा और बैरिकेडिंग की तैयारियों की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

