डुमरिया. डुमरिया थाना क्षेत्र के डुमरिया बाजार में मंगलवार को करेंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय सुदामा रजक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी, जबकि मृतक की पत्नी और परिजन रो-रोकर बुरा हाल हो गये. जानकारी के अनुसार, सुदामा रजक मंगलवार को गांव के आहर में मछली मारने गया था. मछली मारकर लौटने के बाद वह पूरी तरह भींगा हुआ था. कपड़ा सुखाने के लिए उसने बिजली के तार पर कपड़ा डाल दिया, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही मूर्छित हो गया. आनन-फानन में उसे डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डुमरिया थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी अभी नहीं मिली है, सूचना मिलने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया के चिकित्सक डॉ असलम ने बताया कि करेंट लगने के कारण एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था, लेकिन अधिक देर होने के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. दूसरी ओर, बिजली विभाग डुमरिया के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार शाह ने कहा कि एक व्यक्ति के एलटी तार की चपेट में आने से मौत की सूचना मिली है. घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

