Advertisement
बोधगया :श्रद्धालुओं के पर्स व थैले चुराने वाले नेपाली बाप-बेटे पकड़ाये
महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में सेंध बोधगया :पूजा-अर्चना के नाम पर महाबोधि मंदिर परिसर में प्रवेश कर यहां से श्रद्धालुओं व पर्यटकों के पर्स व थैले की चोरी करनेवाले नेपाल के दो चोरों को शनिवार की अहले सुबह दबोच लिया गया. उनके पास से विभिन्न देशों की मुद्रा व महंगे मोबाइल फोन बरामद किये गये […]
महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में सेंध
बोधगया :पूजा-अर्चना के नाम पर महाबोधि मंदिर परिसर में प्रवेश कर यहां से श्रद्धालुओं व पर्यटकों के पर्स व थैले की चोरी करनेवाले नेपाल के दो चोरों को शनिवार की अहले सुबह दबोच लिया गया. उनके पास से विभिन्न देशों की मुद्रा व महंगे मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आये नेपाल के भोउदा बाजार के 52 वर्षीय शेरिंग व उसके 25 वर्षीय बेटे नोरबु पिछले 13 नवंबर को बोधगया पहुंचे थे और मियां बिगहा में कारू मांझी के घर में दो सौ रुपये प्रतिदिन के किराये पर एक कमरा लिया था. ये दोनों बाप-बेटे हर दिन महाबोधि मंदिर पहुंच रहे थे व किसी न किसी श्रद्धालु व पर्यटक का पर्स व थैला चुरा कर फरार हो जा रहे थे. थैले में मौजूद पासपोर्ट व अन्य कागजात को कहीं फेंक दिया करते थे और उसमें से केवल पैसे ले लिया करते थे.
बुधवार को पोलैंड की एक पर्यटक एड्रियाना ने महाबोधि मंदिर परिसर से अपना पर्स चोरी होने की शिकायत मंदिर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को दी थी. इसके बाद शुक्रवार को चीन की एक श्रद्धालु ने भी मंदिर परिसर से पर्स चोरी होने की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी व सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान यह देखा गया कि शेरिंग व नोरबु बारी-बारी से मंदिर परिसर में खाली हाथ प्रवेश करते हैं व कुछ ही देर बाद दोनों एक-एक थैले के साथ बाहर निकल जाते हैं.
वे लोग श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस कर उनके बैग व पर्स की चोरी कर लेते थे. कई बिंदुओं पर जांच के बाद पुलिस अब दोनों को पकड़ने के फिराक में जुट चुकी थी.
पुलिस को अपनी तरफ आते देख भागने लगा नोरबु
हर दिन की तरह शनिवार की सुबह करीब पांच बजे नोरबु खाली हाथ मंदिर परिसर में प्रवेश कर ही रहा था कि पुलिसकर्मियों को अपनी ओर आते देख भागने लगा. लेकिन, उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया गया.
पूछताछ के बाद उसके ठिकाने पर तलाशी ली गयी. यहां नोरबु के पिता शेरिंग कमरे में पकड़ा गया. यहां से पुलिस को चाइनीज 1000, यूएस डॉलर- 260, ब्रिटिश पाउंड-100, नेपाली-9000, श्रीलंका, भूटान-1000, इंडोनेशिया-2000, लीबिया व भारतीय करेंसी-7500 बरामद हुआ. साथ ही, कमरे से एपल कंपनी का एक आइ फोन, सैंमसंग कंपनी का एक मोबाइल फोन सहित अन्य छोटे-छोटे बैग बरामद किये गये हैं. पूछताछ में दोनों ने मंदिर परिसर से पर्यटकों के पर्स व थैले की चोरी करने की बात भी पुलिस के समक्ष स्वीकार की है.
कालचक्र पूजा के दौरान भी पकड़ा गया था नोरबु
इस संबंध में महाबोधि मंदिर के सुरक्षा प्रभारी एसआइ रनंजय सिंह यादव के बयान पर बोधगया थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बोधगया थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने बताया कि दोनों से विशेष पूछताछ की जा रही है. वैसे पता चला है कि पिछले वर्ष यहां आयोजित कालचक्र पूजा के दौरान भी नोरबु पकड़ा गया था, पर किसी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करायी थी व आयोजन समिति के लोगों के हस्तक्षेप के बाद उसे मुक्त कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement