21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: सिमरिया गंगा घाट पर नहाने के दौरान शरारत पड़ी भारी, डूबने लगे चार दोस्त, एक किशोर की मौत

बिहार की नदियों में इन दिनों उफान हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बेगूसराय के सिमरिया गंगा रामघाट में शनिवार को चार दोस्त नहाने गये और उनके साथ दर्दनाक हादसा हुआ. चारो दोस्त डूबने लगे जिसमें एक को लोग नहीं बचा सके और उसकी मौत हो गयी. सुपौल में भी डूबने से युवक की मौत हुई है.

Bihar : बेगूसराय के सिमरिया गंगा रामघाट में शनिवार को नहाने के दौरान किशोर की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला जा सका. मृतक की पहचान एफसीआइ ओपी क्षेत्र के बीहट सुदी स्थान वार्ड-33 निवासी कमलेश झा के 15 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गयी. चकिया ओपीध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजन को सौंप दिया गया.

अचानक डूबने लगे चार दोस्त..

अमन तीन बहनों का इकलौता भाई था और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, विष्णुपुर चांद में दसवीं कक्षा का छात्र था. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमन कुमार शनिवार को घरवालों को कोचिंग जाने की बात कह कर अपने तीन अन्य साथियों के साथ साइकिल से सिमरिया स्थित रामघाट गंगा स्नान के लिए पहुंचा था. नहाने के दौरान दोस्तों के साथ उछल-कूद करते जब रेलवे पुल का निर्माण कार्य कर रहे लोगों ने देखा तो उन्होंने बच्चों को ऐसा करने से मना भी किया था. लोगों की मानें तो नहाने के दौरान चारो दोस्त अचानक डूबने लगे. डूबता देख वहां काम कर रहे लोगों के साथ आसपास के लोग भी दौड़े. काफी प्रयास के बाद तीन को बाहर निकाल लिया गया.

तीन बच्चों को बचा लिया गया, अमन की मौत

तीन बच्चों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन अमन नहीं मिला. दोस्तों की निशानदेही पर अमन की खोज शुरू हुई. मामले की जानकारी मिलते ही चकिया ओपीध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह दलबल के साथ पहुंचे. उसके बाद अनिल कुमार के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोरों के दल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को खोज निकाला. वहां के लोगों ने यह भी बताया कि कई दिनों से इन लोगों का ये क्रम जारी था, मना भी किया गया, लेकिन मानते ही नहीं थे. आखिरकार आज अनहोनी घटना घट ही गयी. ओपीध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया जायेगा.

Also Read: बिहार: पिता विदेश में और बेटों का PFI से कनेक्शन, जानिए NIA मोतिहारी में क्यों कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी..
घर पर शव पहुंचते ही मचा कोहराम

पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव के पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. उनकेविलाप से वहां मौजूद हर लोगों की आंखों से आंसू बह निकले. अब केकरा राखी बांधवेय हो भाय कहती बहनों को चुप कराने की कोशिश में हर कोई नाकाम था. वहीं उसके पिता कमलेश झा और बूढ़े बाबा महेश झा फफक-फफक रोते रहे.मृत बच्चे का अंतिम संस्कार सिमरिया घाट में कर दिया गया.

सुपौल में किशोर की मौत 

एक अन्य मामले में सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत स्थित लालपुर के समीप शनिवार को सुरसर नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक बालक की पहचान वार्ड संख्या सात के वार्ड सदस्य अजय कुमार सिंह के सात वर्षीय पुत्र आलोक रंजन के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद सीओ, थानाध्यक्ष आदि मौके पर पहुंचे और घटना से अवगत होने के बाद पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. बताया गया कि नदी किनारे कुछ बच्चों के साथ आलोक खेल रहा था. खेलने के क्रम में वह नदी किनारे चला गया. जहां पैर फिसलने से वह नदी के गहरे पानी में डूब गया. अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी अगल बगल के लोगों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाल के सहयोग से नदी से शव को बरामद कर लिया. असामयिक मौत की खबर मिलते ही बालक की मां ममता देवी का रो रोकर बुरा हाल है और बार बार बेसुध हो रही है. वहीं गांव में लोगों के बीच मातम पसर गया है.

अररिया में युवक की खोज जारी..

उधर अररिया के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत स्थित जेबीसी नहर 52 आरडी फाटक के समीप शुक्रवार को नहाने के क्रम में डूबे 18 वर्षीय युवक का दूसरे दिन भी कोई अता पता नहीं चल सका है. लगातार दो दिनों से अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन का कार्य जारी है. घटना के बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के बाद से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि नहर में लापता युवक की तलाश में जुटे हैं. लापता युवक 18 वर्षीय अमन कुमार पिता विनोद सरदार पिठौरा वार्ड संख्या 06 का रहने वाला है. मालूम हो कि शुक्रवार दोपहर के समय अमन अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने के गया था. लेकिन पानी अधिक होने के कारण अमन डूबने लगा उसके दोस्त उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन वह पानी के अंदर डूब गया. उसके अन्य दोस्तों ने घटना की सूचना परिजनों को दी बड़ी संख्या में आसपास के लोग अंचल पदाधिकारी के मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम के द्वारा 2 खोजबीन में जुटे हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel