23.5 C
Ranchi
Advertisement

बिहार: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर मोतिहारी में केस दर्ज, बहन के ससुराल में गोलीबारी व रंगदारी मांगने का आरोप

पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के ऊपर केस दर्ज किया गया है. अपनी बहन के ससुराल में मारपीट व गोलीबारी के साथ-साथ रंगदारी मांगने व धमकी देने का भी आरोप है. रानी कोठी में मंगलवार की शाम हुई फायरिंग मामले में ये कार्रवाई की गयी है.

मोतिहारी स्थित रानी कोठी में मंगलवार की शाम हुई फायरिंग मामले में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा सहित छह लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ओसामा पर गोलीबारी करने व एक करोड़ रूपये रंगदारी मांगने का भी आरोप है. प्राथमिकी में कहा गया है कि छह माह पूर्व भी धमकी देते हुए रंगदारी मांगी गयी थी. मामले में सीवान के औरंगजेब को गिरफ्तार कर पुलिस पुछताछ कर रही है. शहाबुद्दीन की बेटी के ससुराल में दो पक्षों में विवाद के बीच मारपीट का मामला बताया जा रहा है. इसमें शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर भी आरोप लगे हैं.

शहाबुद्दीन की बेटी के ससुराल में गोलीबारी

पुलिस मामले में कॉल डिटले के साथ सीडीआर भी निकलेगी.बता दें कि मंगलवार की शाम शहाबुद्दीन के समधी सैयद इफ्तेखार अहमद व उनके भाई इम्तेयाज अहमद के बीच रानी कोठी परिसर में मार्केट कॉंपलेक्स निर्माण को लेकर गोलीबारी व पथराव हुआ था. पुलिस ने घटना स्थल से तीन गाड़ी व एक जेसीबी के साथ खोखा भी जब्त किया है. घटना की बाबत मिली जानकारी व प्राथमिकी के अनुसार,रानी कोठी के दो भाईयों सैयद इफ्तेखार व सैयद इम्तेयाज के बीच भूमि विवाद का मामला चल रहा है. इम्तेयाज अहमद का पुत्र फरहान मोर्केट का निर्माण करा रहा था.

Also Read: पटना के गांधी मैदान में बड़ा हादसा, निगम की गाड़ी के धक्के से टूटा लोहे का गेट, नीचे दबने से गार्ड की मौत
क्या है आरोप?

आरोप है कि गाड़ियों से पहुंचे लोग पहले निर्माण कार्य रोकने को कहा,कागजात दिखाने पर भी वे लोग नहीं माने और मारपीट शुरू कर दी. गाड़ियों के शीशे तोड़े और फर्निचर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. कई राउंड फायरिंग की बात भी सामने आयी है. प्राथमिकी में ओसामा द्वारा छह माह पूर्व जान मारने की धमकी का भी जिक्र किया गया है. नगर इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीवान के पंचरूखा निवासी औरंगजेब को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस उससे पुछताछ कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि मोतिहारी शहर के ज्ञानबाबु चौक पर सबसे बड़े घराने रानी कोठी में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार की शाम दो भाइयों के बीच जमकर बवाल हुआ था. इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग के साथ ईंट पत्थर चलाया गया, जिसमें दरवाजे पर लगी चार – पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दौरान कुर्सियां भी टूटीं. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, तबतक हमला करने वाले बदमाश वहां से भाग चुके थे. गोलीबारी में सैयद इम्तेयाज अहमद के बड़े पुत्र फरहान और छोटा पुत्र बाल-बाल बच गये. पुलिस ने घटना स्थल से तीन बड़ी गाड़ियां जब्त की थी. पंचायती के दौरान बात नहीं बनने पर उक्त घटना घटी.

गोलीबारी से इलाके में मचा हड़कंप

इंस्पेक्टर ने बताया कि जमीन विवाद में घटना घटी है. छानबीन की जा रही है. तीन वाहन को जांच के लिए रखा गया है. विवाद सैयद इम्तेयाज हमद व उनके बड़े भाई सैयद इफ्तेखार अहमद के बीच हुआ है. सैयद इफ्तेखार सिवान के सांसद रहे दिवंगत मो. शहाबुद्दीन के समधी हैं. बताया जाता है कि फरहान अपने कैम्पस में बने आफिस में बैठा था. इस बीच दो- ढाई सौ के करीब बदमाशों ने कैम्पस में घुसकर फरहान के स्टाफ को पीटना शुरू कर दिया. विरोध करने पर फायरिंग व ईंट पत्थर चलाने लगे. दरवाजे पर लगी गाड़ियां व खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया. फरहान ने नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.इधर सैयद इफ्तेखार मोहम्मद ने विवाद को लेकर बताया कि मैं बीमार हूं ,और दिल्ली में इलाजरत हूं ,मुझे बदनाम करने की साजिश है. मेरे गेट में ताला बंद कर दिया गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी-

घटना को लेकर सीवान के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गाड़ियां भी जब्त हुई है. आशंका है कि इसमें बाहरी गुर्गे भी आये होंगे,जिसकी जांच की जा रही है.

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub