18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bypoll Election 2022: पश्चिम बंगाल समेत 4 राज्यों में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, इस तारीख को पड़ेंगे वोट

चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की है. 12 अप्रैल को लोकसभा की एक और विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है.

Bypoll Election 2022 चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की है. 12 अप्रैल को लोकसभा की एक और विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. इसमें पश्चिम बंगाल की दो सीटें और महाराष्ट्र, बिहार और छत्तीसगढ़ की 1-1 सीट शामिल है. इसमें पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भी शामिल है, जो बाबुल सुप्रियो की वजह से खाली हुई है. इस चुनाव के नतीजे 16 अप्रैल को सामने आए जाएंगे.

बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा सीट आसनसोल से दे दिया था इस्तीफा

बता दें कि पिछले साल बाबुल सुप्रियो ने अपनी लोकसभा सीट आसनसोल (Asansol Lok Sabha Seat) से इस्तीफा दे दिया था. सांसद के रूप में अपना इस्तीफा सौंपने के बाद सुप्रियो ने कहा कि वह बड़े भारी हृदय से भाजपा को अलविदा कह रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भाजपा के साथ की. बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया. टीएमसी में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि उन्हें राजनीति में बड़ा अवसर मिला, लेकिन अब वह टीएमसी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में वह आसनसोल सीट पर सांसद के रूप में बने नहीं रह सकते.अब उन्हीं की उस खाली हो चुकी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है.


इन विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव

– पश्चिम बंगाल बैलीगंज-161 विधानसभा सीट

– छ्त्तीसगढ़ की खैरागढ़-73 विधानसभा सीट

– बिहार की 91-बोचहां विधानसभा सीट

– महाराष्ट्र की कोल्हापुर-276 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.

यहां जानें अहम तारीखें…

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 17 मार्च 2022

नामांकन की आखिरी तारीख: 24 मार्च 2022

नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख: 28 मार्च 2022

मतदान की तारीख: 12 अप्रैल 2022

मतगणना की तारीख: 16 अप्रैल 2022

16 अप्रैल को इस चुनाव को नतीजे सामने आए जाएंगे.

Also Read: Maharashtra News: मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे से सीबीआई ने 6 घंटे तक की पूछताछ, जानिए क्या है वजह

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel