Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज में चोरी की नियत से 15 सितंबर की रात घुसे एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. चोर के पकड़े जाने से कॉलेज की लाखों रुपये मूल्य के कंप्यूटर की चोरी होने से बच गई. प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने चोर को पकड़ने में सक्रियता और सहयोग के लिए लहेरियासराय थाना के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है. कहा कि अगर पुलिस सूचना मिलते तत्क्षण नहीं पहुंचती, तो कॉलेज को बड़ी क्षति हो सकती थी. घटना के संबंध में प्रधानाचार्य ने बताया कि 15 सितंबर की रात करीब नौ बजे चोर ने कॉलेज के बिजली कक्ष का सभी तार काट दिया. कॉलेज परिसर में अंधकार पसर गया. कॉलेज के गार्ड अनहोनी की आशंका हुई. सहयोगियों के साथ गार्ड, कॉलेज परिसर का निरीक्षण करने लगा. इसी दौरान देखा कि एक व्यक्ति कंप्यूटर लैब में प्रवेश किया है. उसने तुरंत प्रधानाचार्य और कार्यालय प्रमुख शमशाद अली कमर को सूचित किया. लहेरियासराय थानाध्यक्ष को जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही शीघ्र ही पुलिस वहां पहुंची. देखा गया कि कंप्यूटर लैब का शौचालय अंदर से बंद है. भीतर में किसी के किसी से मोबाइल पर बात करने की आवाज आ रही थी. पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला और चोर को पकड़ लिया. पकड़ा गया चोर किलाघाट के मो. तौहीद खान का बेटा मो. तौसीफ खान निकला. चोर ने पुलिस को बताया कि उसका अन्य साथी भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

