Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच में इलाज कराने पहुंचने वाले टीबी (क्षय रोग) मरीजों को अब जांच के लिये सीएस कार्यालय स्थित टीबीडीसी विभाग नहीं जाना पड़ेगा. ओपीडी भवन के कमरा नंबर 24 में सीबी मशीन इंस्टाल कर दी गयी है. शनिवार को मशीन का उदघाटन अधीक्षक डॉ शीला साहू, उपाधीक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार ने किया. इसके पूर्व टीबी मरीजों को जांच के लिये सीएस कार्यालय परिसर स्थित टीबीडीसी विभाग जाना पड़ता था. विशेषकर बारिश के मौसम में रास्ते पर जलजमाव के कारण मरीज व परिजनों को काफी दिक्कत होती थी. जानकारी के अनुसार टीबीडीसी विभाग में दो सीबी नेट मशीन से जांच कार्य किया जा रहा था. इसमें से एक मशीन डीएमसीएच में स्थापित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

