दरभंगा : एम्स निर्माण में आ रही तकनीकी समस्या दूर करने के लिए सांसद गोपालजी ठाकुर ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. पटना एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर भेंट के क्रम में मिथिला की हृदय स्थली दरभंगा में एम्स निर्माण में आ रही तकनीकी कठिनाइयों को दूर करने का आग्रह करते हुए इस क्षेत्र के लिए इसकी अहमियत को रेखांकित किया. साथ ही शहर में लंबित सभी आरओबी निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ करने का अनुरोध किया. सांसद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट के कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर नामाकरण की औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने के संबंध में विमर्श
किया गया. मुख्यमंत्री श्री कुमार ने आरओबी निर्माण के मुद्दे पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रधान सचिव से दूरभाष बात की. अविलंब निर्माण कार्य प्रारंभ करने का दिशा-निर्देश दिया. एम्स निर्माण के प्रति भी सकारात्मक पहल का भरोसा दिया. मौके पर सांसद ने दरभंगा की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया. इस अवसर पर सांसद ने मुख्यमंत्री का मिथिला की परंपरानुरुप पाग, दोपटा, मखान के माला से सम्मानित करते हुए मिथिला पेंटिंग भेंट की.