25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 पैक्स अध्यक्ष दबाये बैठे हैं सहकारिता बैंक के 1.16 करोड़

डीसीओ की अनुशंसा पर बैंक ने किया था कैश क्रेडिट पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे डिफॉल्टर अब भुगतनी होगी कार्रवाई, होगा केस दरभंगा : जिले के 18 पैक्स एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष सहकारिता बैंक का एक करोड़ 16 लाख तीन हजार 179 रुपये दबाये बैठे हैं. पैक्स अध्यक्षों को किसानों से धान अधिप्राप्ति […]

डीसीओ की अनुशंसा पर बैंक ने किया था कैश क्रेडिट

पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे डिफॉल्टर
अब भुगतनी होगी कार्रवाई, होगा केस
दरभंगा : जिले के 18 पैक्स एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष सहकारिता बैंक का एक करोड़ 16 लाख तीन हजार 179 रुपये दबाये बैठे हैं. पैक्स अध्यक्षों को किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए डीसीओ की अनुशंसा पर यह राशि सहकारिता बैंक प्रबंधक ने क्रेडिट की थी.
डिफॉल्टर क्रय केंद्र अध्यक्ष ने न ही धान अधिप्राप्ति की और न ही कर्ज़ अदा कर सके. बैंक ने पैसा वसूली के लिए सर्टिफिकेट की प्रक्रिया अपनाई पर पैसे की वसूली नहीं हो सकी. राज्य मुख्यालय के निर्देश पर प्रमंडल स्तरीय सहयोग समिति के संयुक्त निबंधक जवाहर प्रसाद ने सभी डिफॉल्टर क्रय केंद्र अध्यक्ष के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद की सुनवाई शुरु किये जाने को कहा. डिफॉल्टर क्रय केंद्र अध्यक्ष को राशि वसूली के लिए सात दिनों की मोहलत देते हुए वसूली का अनुश्रवण सुनिश्चित करने को कहा गया है.
सहकारी समिति अधिनियम 1935 की धारा 41 के तहत डिफॉल्टर अध्यक्ष को पांच वर्षों के लिए चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंधित किया जाएगा. पैसे की उगाही के लिए उनकी संपति की नीलामी होगी. बैंक प्रबंधक रानी ठाकुर को निर्देशित किया गया है कि अधिवक्ता के माध्यम से डिफॉल्टर अध्यक्ष पर सक्षम न्यायालय में विधिक कार्रवाई प्रारंभ की जाए. बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में संबंधित 18 पैक्स एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष डिफॉल्टर साबित हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें