दरभंगा : डीएमसीएच के गायनिक वार्ड में दवा नहीं मिलने से नाराज मरीजों के परिजनों ने सोमवार की देर शाम हंगामा मचाया. मरीजों के परिजनों का आरोप था कि उनके मरीजों को अस्पताल की ओर से एक भी दवा नहीं दी जा रही है.
Advertisement
मरीजों के परिजनों ने डीएमसीएच के गायनिक वार्ड में किया हंगामा
दरभंगा : डीएमसीएच के गायनिक वार्ड में दवा नहीं मिलने से नाराज मरीजों के परिजनों ने सोमवार की देर शाम हंगामा मचाया. मरीजों के परिजनों का आरोप था कि उनके मरीजों को अस्पताल की ओर से एक भी दवा नहीं दी जा रही है. परिजनों का आक्रोश उस वक्त और भड़क गया जब पता चला […]
परिजनों का आक्रोश उस वक्त और भड़क गया जब पता चला कि अस्पताल में दवा रहते उन्हें दवा नहीं दिया जा रहा है. बताया गया कि सिस्टर इंचार्ज आलमीरा में दवा बंद कर चली गयी है. हालांकि सिस्टर इंचार्ज ने कुछ जरूरी दवा निकाल कर गयी थी. लेकिन वह समाप्त हो चुका था. परिजनों के हंगामा की जानकारी मिलने पर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक शंभू झा को गायनिक वार्ड भेजा गया.
स्वास्थ्य प्रबंधक श्री झा ने मरीजों के परिजनों के आक्रोश को देखते हुए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर मरीजों को दवा उपलब्ध कराया. इसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ. बता दें कि फार्मासिस्ट की कमी के कारण कई वर्षों से गायनिक वार्ड में मात्र एक शिफ्ट सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही दवा काउंटर खोली जाती है.
इसके बाद सिस्टर इंचार्ज के हवाले जरूरी दवा रहता है. जहां से भर्ती मरीजों को दवा उपलब्ध कराया जाता है. यही कारण है कि गायनिक वार्ड में दवा दलाल 24 घंटे डेरा जमाये रहते हैं. निजी दुकानों के दवा दलाल गायनिक वार्ड की कुव्यवस्था का फायदा उठाकर मरीजों को अपने मनपसंद दवा दुकान ले जाते हैं. इससे गरीब मरीजों की जेब ढीली होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement