12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेटर सुरेश रैना ने बिहार को लेकर जताई चिंता, मुश्किल दौर में साथ देने की कही बात…

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना ने बिहार में बाढ़ की हालात को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बिहार की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जताई है. रैना ने बिहारवासियों को मजबूती से इसका सामना करने की कामना की है.

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना ने बिहार में बाढ़ की हालात को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बिहार की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जताई है. रैना ने बिहारवासियों को मजबूती से इसका सामना करने की कामना की है.

Also Read: Viral Video: यूपी पुलिस ने फल विक्रेता के फलों को नाले में फेंका, वायरल वीडियो से मामले ने पकड़ा तूल…
सुरैश रैना ने जाहिर की बिहार को लेकर चिंता

अपने ट्वीट में सुरैश रैना ने लिखा कि बिहार कोरोना संक्रमण के इस वैश्विक संकट के साथ ही बाढ़ के भीषण प्रकोप को भी झेल रहा है. रैना आगे लिखते हैं कि इस आपदा के समय में बिहार के कई लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है.वहीं कई मकान बाढ़ में कटकर बह गए. इस संकट के दौर में बिहारवासियों को समर्थन और दुआ देने की अपील करते हुए रैना ने इस आपदा के दौर में मजबूत बने रहने की बात कही है.

https://twitter.com/ImRaina/status/1284016992345706498
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार के पार,प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लागू

बता दें कि एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामले बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं.कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार के पार जा चुका है.संक्रमण के खतरे को बढ़ता देख प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं दूसरी तरफ बिहार में बाढ़ का प्रकोप भी चिंता का कारण बन चुका है. गंगा, कोसी,बागमती समेत तमाम नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. कई जगहों का संपर्क जिला मुख्यालय से भंग हो चुका है. वहीं बारिश व वज्रपात ने कई लोगों की जान भी ले ली है.

गंगा नदी इन दिनों उफान पर,लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही बढोतरी

गंगा नदी इन दिनों उफान पर है. पिछले चार दिनों से लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही बढोतरी ने लोगों की परेशानी बाढ़ दी है. जलस्तर में बढ़ाव के कारण बाढ़ का पानी लगातार गांव की ओर बढ़ता जा रहा है. जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं. गंगा का पानी खेतों में घुसना शुरू हो गया है. अब तक अगुवानी लगार आदी जगहों पर सैकड़ों एकड़ में लगा मक्का की फसल पानी में डूब गयी है. अगुवानी उपधारा से पानी ओवर फ्लो होकर छोटी धाराओं से होकर राका गांव के पास जीएन बांध की तलहटी में धीरे धीरे पहुंचने लगा है.

कोसी विकराल बन कई जगह लाल निशान से काफी ऊपर बह रही है

कोसी और गंडक का डिस्चार्ज कम हुआ है. फिर भी कोसी विकराल बनी हुई है. कई जगह यह लाल निशान से काफी ऊपर बह रही है. बराह क्षेत्र में कोसी का डिस्चार्ज दो लाख घनसेक से घटकर सवा लाख घनसेक रह गया है, जबकि बराज के पास ढाई लाख से घटकर दो लाख घनसेक रह गया है. फिर भी सहरसा से भागलपुर तक कोसी चार स्थानों पर अब भी खतरनाक बनी हुई है. गंडक के डिस्चार्ज में भी गिरावट है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें