30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां का दर्शन कर लौट रहे बच्चे की ट्रैक्टर की ठोकर से मौत

दुर्घटना के शिकार हुए तीनों बच्चे हैं सगे भाई हरदी टेढ़ा माई का दर्शन कर वापस आ रहे थे घऱ मां रानी देवी का रो-रो कर है बुरा हाल़ नरकटियागंज : गौनाहा मुख्य मार्ग पर हुए सडक दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई़ वही दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ […]

दुर्घटना के शिकार हुए तीनों बच्चे हैं सगे भाई

हरदी टेढ़ा माई का दर्शन कर वापस आ रहे थे घऱ
मां रानी देवी का रो-रो कर है बुरा हाल़
नरकटियागंज : गौनाहा मुख्य मार्ग पर हुए सडक दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई़ वही दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ घटना सोमवार दोपहर की है़ दुर्घटना के शिकार हुए तीनों बच्चे सगे भाई है़ सडक दुर्घटना के षिकार हुए तीनों मासूम थानाक्षेत्र के पकडी ढाला शिसवा निवासी बृजेश महतो के पुत्र है़ घटना के वक्त ये तीनों बच्चे अपने दादा के साथ हरदी टेढ़ा माई का दर्शन कर वापस आ रहे थे़
तभी पीछे से तेज गति से आते हुए एक ट्रैक्टर ने उन्हे धक्का मार दिया़ जिसमें महावीर कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई़ मृतक की उम्र तीन वर्ष है़ उसके साथ चल रहा उसका बड़ा भाई राजा कुमार व राहुल कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ बताया जाता है कि माई का दर्षन व मेले का आनंद लेकर ये मासूम मंदिर परिसर से थोडी ही दूर आगे पहुंचे थे़
तभी ये हादसा हो गया़ ठोकर लगते ही अगल बगल से गुजर रह राहगीर ट्रैक्टर की ओर लपके़ लेकिन ट्रैक्टर चालक गाडी छोडकर भागने में कामयाब हो गया़ राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया़ इलाज कर रहे रहे डाॅ सुजीत कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों के शरीर पर गहरा जख्म है़ उधर घटनास्थल के समीप गुस्साये लोग मृतक के शव को सड़क पर रख कर अविलंब कार्रवाई की मांग करने लगे़ मौके पर पहुंच
थानाध्यक्ष सी़पी गुप्ता ने परिजनों व गुस्साये लोगों को शांत रहने की अपील करते जल्द से जल्द कार्रवाई किये जाने की बात कही़ जिसके बाद गुस्साये लोग मानने को तैयार हुए़ थानाध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि गन्ना लदे ट्रैक्टर की ठोकर से बच्चे की मौत हुई है़ जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ उधर मृतक की मां रानी देवी का रो- रो कर बुरा हाल है़ जो अपने सबसे छोटी संतान को खो चुकी है़ वहीं अन्य दो बच्चे अस्पताल में भर्ती है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें