Advertisement
सिकटा में बाढ़ से हालात भयावह
सिकटा : नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश ने बोर्डर से सटे सिकटा प्रखंड में तबाही ला दी है. प्रखंड का सड़किया टोला गांधीनगर कृष्णानगर धांगड़टोली धर्मपुर पुरैनिया, गांव जलमग्न हो चुका है. वहीं प्रखंड परिसर कालोनी थाना परिसर में तीन से चार फिट पानी बह रहा है. घोड़ासहन कनेाल के दोनो तटबंध आधा […]
सिकटा : नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश ने बोर्डर से सटे सिकटा प्रखंड में तबाही ला दी है. प्रखंड का सड़किया टोला गांधीनगर कृष्णानगर धांगड़टोली धर्मपुर पुरैनिया, गांव जलमग्न हो चुका है. वहीं प्रखंड परिसर कालोनी थाना परिसर में तीन से चार फिट पानी बह रहा है.
घोड़ासहन कनेाल के दोनो तटबंध आधा दर्जन से अधिक जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. इसकी वजह से बाढ़ की स्थिति और भयावह हो गयी है. सिकटा भिस्वा मुख्य मार्ग बलथर सिकटा भवानीपुर सिकटा भेलवा मार्ग के उपर तीन फिट से ऊपर पानी बह रहा है. वहीं अनुमंडल मुख्यालय और जिला मुख्यालय से भी सड़क संपर्क भंग हो गया है. स्थानीय पीएचसी में भी दो से तीन फिट पानी बह रहा है.
घोड़ासहन कनेाल का दक्षिणी तटबंध धांगड़ टोली के पास ध्वस्त हो चुका है. इधर, कंगली थाना में सदभावका नदी का बांध टूटने से त्रिवेणी नहर में पानी उफान पर है. पानी कठिया मठिया गांव को प्रभावित करने लगा है. प्रखंड के धनकुटवा, लखौरा, बैरगिया, गौरीपुर परसौनी आदि गांव में करताहा नदी का पानी प्रवेश करने से सैकड़ो लोग फंसे हुए है. कंगली थाना के समीप अजगरी नदी का बांध टूटने से भी बाढ़ का पानी गांव में फैलने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement