मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत सीआरपीएफ कैंप के पीछे नदी किनारे हत्या कर फेंकी गयी एक महिला का शव बरामद हुआ. उसका चेहरा झुलसा हुआ है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए तेजाब डाल चेहरा जला दिया गया है. मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
मुफस्सिल पुलिस सूचना मिलाते ही घटना स्थल पर पहंुच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहंुची. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि मृतका जींस पैंट व टी शर्ट पहनी हुई है. उसके पहनावे से लग रहा है कि किसी आर्केस्ट्रा की नतर्की है. उन्होंने बताया कि हत्या दो से तीन रोज पहले की गयी लग रही है. अस्पताल प्रशासन ने पोस्टर्माटम करने से इंकार कर दिया. पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेजा जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए छानबीन की जा रही है.