30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु में कल्याणपुर के युवक की आरी से काट हत्या

कल्याणपुर(मोतिहारी) : थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी बिंदेश्वरी साह के 20 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार की तमिलनाडु के इ रोड में आरी से काट कर हत्या कर दी गयी. मामले में बनरझुला गांव निवासी ठेकेदार शत्रुघ्न कुमार व उपेंद्र साह को परिजन आरोपित कर रहे हैं. मृतक के पिता बिंदेश्वरी साह ने बताया कि दोनों […]

कल्याणपुर(मोतिहारी) : थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी बिंदेश्वरी साह के 20 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार की तमिलनाडु के इ रोड में आरी से काट कर हत्या कर दी गयी. मामले में बनरझुला गांव निवासी ठेकेदार शत्रुघ्न कुमार व उपेंद्र साह को परिजन आरोपित कर रहे हैं. मृतक के पिता बिंदेश्वरी साह ने बताया कि दोनों नितेश को मजदूरी करने के नाम पर 17 मार्च 2019 को चुपके से साथ लेकर चले गये. वहां ठेकेदार उपेंद्र साह से एक लाख रुपये में बेच दिया.

पहचान अपने पास रख लिया. उसके बाद अपराधियों से उसकी हत्या करा दी. उसके पूरे शरीर को टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद शव को फेंक दिया.
मृतक के पिता व ने बताया कि काफी दिनों तक इंतजार के बाद शनिवार की शाम सात बजे फोन आया कि मेरा काम पानी फैक्ट्री में लग गया है. केवल स्टीकर लगाना है. इसके बाद सोमवार को दिन में तीन बजे फोन आया कि एक लाख रुपये शत्रुघ्न राम के पुत्र जितेश के बैंक खाते में डाल दें, नहीं तो मेरी हत्या कर देगा. गरीबी के कारण पैसे नहीं दे पाया.
शत्रुघ्न राम के गांव बनरझूला पहुंचा तो लोगों ने बताया कि घर पर कोई नहीं है. शत्रुघ्न व उपेंद्र का काम मजदूरों को फुसला कर दूसरे प्रदेशों में ले जाना व वहां के फैक्ट्री मालिक से बेच देने का है. एवज में इसे 20 हजार रुपये तक प्रति मजदूर मिलते हैं. वहां से जब घर पहुंचा, तो मोतिहारी रामगढ़वा के रिश्तेदार जिन्हें हत्या की सूचना मिली तो बेटे का कटा हुआ वीभत्स तस्वीर मोबाइल से भेजा है.
उसके बाद से घर में चीख-पुकार मची है. घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा है. इधर, दर्जनों की संख्या में ग्रामीण बुधवार की शाम थाना पहुंचे तो पुलिस ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया. थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि यह मामला यहां का नहीं तमिलनाडु का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें