बक्सर. बिहार सरकार की महिला सशक्तिकरण की योजनाओं की जानकारी सभी ग्रामीण महिलाओं तक पहुंचाने के लिये मंगलवार को बक्सर के 8 प्रखंडों के कुल 16 ग्राम संगठनों में सुबह 9 बजे एवं शाम 4 बजे से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन ग्राम स्तर पर किया गया. यह कार्यक्रम ज़िले में अभी 15 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा. जागरूकता रथ के माध्यम से महिलाओं को कार्यक्रम में 45 मिनट का वीडियो के ज़रिए योजनाओं की जानकारी दी गई. सभी महिलाओं को सरकारी योजनाओं से संबंधित लीफलेट्स तथा मुख्यमंत्री का विशेष संदेश पत्र का वितरण भी किया गया. संवाद के दौरान महिलाओं ने अपनी आकांक्षा साझा करते हुए सरकार तथा जिला प्रसाशन से पुल निर्माण, जल नल योजना में समय से पानी की उपलब्धता, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों तथा प्रारंभिक ज़रूरतों की मांग की है. प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों में डॉक्टर एवं पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की कमी, खेल का मैदान, ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा, इंदिरा आवास, सड़क मरम्मत में कमी, तालाब की अभाव, आंगनवाड़ी केंद्रों की आवश्यकता है. अभी तक कुल 520 संवाद कार्यक्रम पूरे ज़िले में 18 अप्रैल से आयोजन किए जा चुके हैं. वही महिलाओं के आकांक्षाओं की बात करें तो अभी तक कुल 13306 आकांक्षा आयी है. जिसमें से 502 विभिन्न विभागों को साक्षात्कार के लिए भेजा जा चुका है. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने उनके गांवों को वास्तव में क्या चाहिए. वे चाहती हैं कि काम बंद करने के बाद वृद्ध लोगों को अधिक पैसे मिलें, ग्रामीण इलाकों में बेहतर कॉलेज और स्कूल हों, अच्छी सड़कें हों, नियमित रूप से आने वाली बसें हों, और लोगों को अपना खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने में मदद करने के लिए प्रशिक्षण या पैसा मिले. उन्होंने सुरक्षित स्थानों की भी मांग की जहां लड़कियां जा सकें और पुस्तकालय हों, ताकि लड़कियाँ सीख सकें और आगे बढ़ सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है