10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने-खाने के लिए दो घंटे रुकी ट्रेन, पढें कहां का है मामला

बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलमार्ग के बक्सर स्टेशन पर मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन ड्राइवर के इंतजार में दो घंटे तक अप प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही. ट्रेन के ड्राइवर एमके सिंह नहाने-खाने के लिए चले गये थे. ट्रेन का सिगनल 12:21 बजे दे दिया गया, लेकिन जब ट्रेन 20 मिनट बाद भी स्टेशन से नहीं खुली, […]

बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलमार्ग के बक्सर स्टेशन पर मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन ड्राइवर के इंतजार में दो घंटे तक अप प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही. ट्रेन के ड्राइवर एमके सिंह नहाने-खाने के लिए चले गये थे.
ट्रेन का सिगनल 12:21 बजे दे दिया गया, लेकिन जब ट्रेन 20 मिनट बाद भी स्टेशन से नहीं खुली, तो पैनल कंट्रोलर ने अनाउंस कराया कि पटना से मुगलसराय जानेवाली 63227 अप के ड्राइवर साहब ट्रेन का सिगनल हो गया है, गाड़ी स्टार्ट करें, लेकिन ड्राइवर और गार्ड तो ट्रेन में थे ही नहीं. इस बीच यात्रियों ने पैनल रूम में जाकर आक्रोश जताया, तो पैनल कंट्रोलर जितेंद्र कुमार प्रसाद ने फिर अनाउंस कराया कि उक्त ट्रेन के ड्राइवर खाना खाने चले गये हैं. पैसेंजर ट्रेन डाउन लाइन पर खड़ी थी. इससे पटना-अहमदाबाद व राजेंद्रनगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म संख्या तीन से गुजारना पड़ा. पैनल कंट्रोलर जितेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि ड्राइवर और गार्ड के नहीं रहने से ट्रेन खुलने में देरी हुई.
पीआरओ ने कहा, मालूम नहीं : पूरे मामले पर दानापुर डीआरएम के पीआरओ आरके सिंह ने कहा कि किसी और कारण से ट्रेन रोकी गयी होगी. अगर ड्राइवर की वजह से ट्रेन रुकी है, तो मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई होगी.
समय से पांच मिनट पूर्व पहुंची थी बक्सर
रेलवे स्टेशन पर दर्ज समय के मुताबिक 63227 अप अपने निर्धारित समय 11:00 बजे से पांच मिनट पूर्व 10:55 में ही पहुंची थी. उसे निर्धारित समयानुसार 11:05 में खुलना था, लेकिन बक्सर स्टेशन पर यह ट्रेन दो घंटे 12 मिनट तक खड़ी रही. ट्रेन बक्सर स्टेशन से एक बज कर 17 मिनट पर रवाना हुई. ट्रेन के ड्राइवर जब इंजन के पास पहुंचे, तो लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. लोगों ने ड्राइवर से देर हो जाने का कारण पूछा, तो ड्राइवर ने हॉर्न बजाते हुए बस इतना कहा कि बैठिये अब ट्रेन खुल रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें