26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 67th Result: बक्सर में भाई- बहन ने एक साथ पाई परीक्षा में सफलता, यूट्यूब के सहारे मिली कामयाबी

BPSC 67th Result: बक्सर में भाई- बहन ने एक साथ परीक्षा में सफलता पाई है. 67वीं बीपीएससी की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के साथ ही सुरेश प्रसाद मालाकार के घर में खुशियों से भर चुका है. यहां जश्न का माहौल है.

मनीष मिश्रा, बक्सर. भाई- बहन ने एक साथ परीक्षा में सफलता पाई है. 67वीं बीपीएससी की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के साथ ही सुरेश प्रसाद मालाकार के घर में खुशियों से भर गया. चारों ओर से बधाईयों का तांता लग गया. समाजसेवी से लेकर शिक्षा जगत के लोगों ने पुत्र एवं पुत्री को बधाईयां देने लगे. सोहनीपट्टी स्थित घर लोगों से गुलजार हो गया. बीपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले दोनों भाई बहन तैयारी कर रहे अन्य छात्र -छात्राओं के लिए रोल मॉडल बन गये है. बहन चित्रा कुमारी ने प्रथम प्रयास में ही एसडीपीओ के पद पर चयनित हुई है. वहीं, भाई लरविन कुमार तीसरे प्रयास में जिला नियोजन पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए है. शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा जिला में ही प्राप्त करने वाले दोनों भाई बहन काफी मेधावी रहे है. जिन्हें किसान पिता ने अपनी क्षमता से आगे बढकर शिक्षा को लेकर हमेशा प्रेरित किया. जिसके कारण ही आज दोनों भाई- बहनों ने एक साथ सफलता प्राप्त की है. दोनों भाई बहनों ने एक साथ अध्ययन किया. दोनों ने ही हिंदी साहित्य को ही बीपीएससी परीक्षा के रूप में विषय का चयन किया. जिसके बाद ऑनलाइन एवं यूट्यूब को परीक्षा का आधार बनाया. ऑन लाइन एवं यूट्यूब के सहारे ही बीपीएससी में सफलता प्राप्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें