25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 65th Result 2021: झारखंड के आदित्य श्रीवास्तव छठे टॉपर, रोहतास के गौरव सिंह स्टेट में अव्वल

BPSC की 65वीं परीक्षा का रिजल्ट आ गया. रोहतास जिले के गौरव सिंह को पहला स्थान मिला, वहीं झारखंड के आदित्य श्रीवास्तव छठे टॉपर बने हैं. टॉप 10 की सूची में 7 कैंडिडेट इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं. जबकि, आदित्य श्रीवास्तव इकोनॉमिक्स ग्रैजुएट हैं.

BPSC 65th Result 2021 (रांची) : बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की 65वीं परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को आ गया है. रोहतास के गौरव सिंह पहले स्थान पर रहे हैं. वहीं, झारखंड के आदित्य श्रीवास्तव को 6th रैंक प्राप्त हुआ है. पूरा परिणाम BPSC की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

BPSC की 65वीं परीक्षा में कुल 422 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. वहीं, टॉप 10 में 2 महिला अभ्यर्थी ने सफलता पायी है. इस परीक्षा में एक बार फिर इंजीनियरिंग क्षेत्र का जलवा रहा. टॉप 10 की सूची में 7 कैंडिडेट इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं.

बिहार के रोहतास जिला के रहने वाले टॉपर गौरव सिंह मैकेनिकल इंजीनियर हैं. वहीं, सेकेंड टॉपर बांका की रहने वाली चंदा भारती बी टेक में सिविल इंजीनियर हैं. इसके अलावा चौथे स्थान पर रहने वाले मधुबनी के सुमित कुमार सिविल इंजीनियर हैं.

Also Read: BPSC 65th Result 2021: फाइनल रिजल्ट जारी, गौरव बने टॉपर, टॉप 10 में 7 इंजीनियर

समस्तीपुर जिला के रहने वाले पांचवें रैंक प्राप्त अविनाश कुमार सिंह मैकेनिकल इंजीनियर हैं. वहीं, सातवें स्थान प्राप्त करने वाले पूर्वी चंपारण के एस प्रतीक सिविल इंजीनियर हैं. आठवें स्थान पर रहने वाले भोजपुर के आदित्य कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कॉम्यूनिकेशन इंजीनियर हैं. 9वीं रैंक प्राप्त गोपालगंज की अनामिका कंप्यूटर इंजीनियर है. वहीं, 10वें रैंक प्राप्त करने वाले भागलपुर के अंकित कुमार इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं.

टॉप 10 की सूची में तीसरे स्थान पर रहने वाले नालंदा के वरुण कुमार इकॉनोमिक्स (ऑनर्स) हैं. वहीं, छठे स्थान पर रहे झारखंड के आदित्य श्रीवास्तव भी इकॉनोमिक्स (ऑनर्स) हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें