12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैनर –पोस्टर हटाने के काम शुरू

चुनाव आयोग द्वारा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में मतदान की घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

शेखपुरा. चुनाव आयोग द्वारा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में मतदान की घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा इसे लेकर नगर क्षेत्र से लेकर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी भवनों पर लगाए गए पोस्टर बैनर नारा आदि हटाने और मिटाने का काम शुरू कर दिया है. नगर क्षेत्र में नगर प्रशासन द्वारा इस कार्य के लिए अतिरिक्त कर्मियों को लगाया गया है. इसे लेकर सभी संबंधित राजनीतिक दल और व्यक्तियों को नगर क्षेत्र में लगाए गए बैनर और पोस्टर को सुरक्षा से जल्द हटा लेने का अल्टीमेटम दिया है. चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालन को लेकर जिला निर्वाचन द्वारा गठित आदर्श आचार संहिता कोषांग सक्रिय हो गया है. इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम व्यक्तियों को आचार संहिता अनुपालन को लेकर चुनाव आयोग को मदद करने की अपील की है. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या गड़बड़ी पर कानून के अनुसार कार्रवाई करने की बात भी कही गई है.

सोशल मिडिया, फेक न्यूज पर रहेगी निगरानी

इस दौरान लोगों को इसमें मीडिया कर्मी भी शामिल है. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ या मनगढ़ंत सूचनाओं के प्रसारण और प्रशासन पर से परहेज करने की सलाह दी है. ऐसा करने वाले व्यक्तियों या समूहों के खिलाफ निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन कड़ा एतराज करते हुए उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने को स्वतंत्र होगा चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में मीडिया कर्मियों को भी इस प्रकार के खबरों को अधिकारियों से पुष्टि करने की सलाह दी गई है. चुनाव आयोग द्वारा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में मतदान की घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा इसे लेकर नगर क्षेत्र से लेकर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी भवनों पर लगाए गए पोस्टर बैनर नारा आदि हटाने और मिटाने का काम शुरू कर दिया है. नगर क्षेत्र में नगर प्रशासन द्वारा इस कार्य के लिए अतिरिक्त कर्मियों को लगाया गया है. इसे लेकर सभी संबंधित राजनीतिक दल और व्यक्तियों को नगर क्षेत्र में लगाए गए बैनर और पोस्टर को सुरक्षा से जल्द हटा लेने का अल्टीमेटम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel