सरमेरा.रविवार की दोपहर पानी भरे पइन में डूब कर एक 25 वर्षीया महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना स्थानीय छोटी मिसियां गांव के खंधा बधार स्थित पुल के निकट की है. मृतका स्थानीय बड़ी मिसियां गांव निवासी विवेकानंद पासवान की 25 वर्षीया पत्नी सुलेखा देवी है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृतका अपना खेत देखने तथा मवेशियों के लिए घास लाने गयी थी. इस दौरान पइन के किनारे सड़क से जा रही महिला का पैर फिसल गया. जिसके कारण वह पानी भरे गहरे पइन में लुढ़क गयी. फलस्वरूप महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया. मृतका का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़़ पड़ा. सूचना पर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ स्थित मॉडल अस्पताल भेज दिया. इस बीच पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के क्रम में जैसे ही मृतका का शव थाना कार्यालय के पास पहुंचा. तो मौके से मृतका के मायके से आए परिजनों ने ससुराल के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उलझ गये तथा हंगामा करने लगे. हालांकि मौके पर उपस्थित तमाम ग्रामीणों का कहना था कि, दिवंगत की मौत पानी में डूब कर ही हुई है. परंतु मायके के परिजन यह मानने को तैयार नहीं थे. स्थानीय पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत से समझाने बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इधर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं मिला है. लिखित आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हादसे एवं हत्या के सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा अनुसंधान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पायगा. मृतक्का की एक पुत्री व दो छोटे-छोटे पुत्रों के समक्ष लालन पालन की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. लिखित आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायगी. उल्लेखनीय है कि विगत सोमवार को इसी गांव तथा मृतका के मुहल्ले के ही प्रवेश पासवान की 35 वर्षीया पत्नी संगीता देवी की मौत भी इसी घटनास्थल से महज 10 कम की दूरी पर पानी में डूबने से हुई थी. अभी उस हादसे का एक हफ्ता भी नहीं बीता है, कि पानी में डूब कर महिला के मरने की लगातार यह दूसरी घटना घट गयी. घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

