17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नूरसराय में महिला के साथ दुर्व्यवहार, दो गिरफ्तार

नूरसराय थाना क्षेत्र के ककड़िया मोड़ (कूट फैक्ट्री) के पास महिला के साथ दुर्व्यवहार की सूचना पर पुलिस ने त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया.

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र के ककड़िया मोड़ (कूट फैक्ट्री) के पास महिला के साथ दुर्व्यवहार की सूचना पर पुलिस ने त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. घटना की जानकारी देर रात्रि मिली थी. सूचना मिलने के तुरंत बाद वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 के निर्देश पर थानाध्यक्ष नूरसराय के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर तुरंत कार्रवाई की और दो अपराधियों को हिरासत में लिया. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में ट्रक चालक मुनचुन यादव (उम्र लगभग 44 वर्ष, पिता स्व. शीतल यादव, निवासी खरज्मा, थाना नूरसराय, जिला नालंदा) और खलासी मनीष झा (उम्र लगभग 45 वर्ष, पिता गौरी शंकर झा, निवासी गौरगामा, थाना नया गाँव, जिला बेगुसराय) शामिल हैं. पीड़ित महिला का मेडिकल जाँच कराई गई है और एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का पूरी तरह से निरीक्षण किया गया. अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और आवश्यक विधिवत कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में नूरसराय थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान जारी है. छापामारी टीम में नूरसराय थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, पुअनि. संजीव कुमार,धीरज कुमार, रमेश पासवान, सअनि. रंजीता कुमारी, म.सि अनुपम सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel