10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

लापता किशोर का बुधवार की संध्या को शव मई गांव के पास आहर में शव मिला था परिजन हत्या का आशंका जता रहे है.

हिलसा. लापता किशोर का बुधवार की संध्या को शव मई गांव के पास आहर में शव मिला था परिजन हत्या का आशंका जता रहे है. गुरुवार को परिजन कि आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में हिलसा – एकंगरसराय मुख्य मार्ग मीनाबाजार चौराहा के पास शव को सड़क पर रख सड़क पर बैठकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया।दरअसल हिलसा थाना क्षेत्र के जूनियार पंचायत के चक्कमुन्ना गांव निवासी इंदल प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र उदय कुमार वीते मंगलवार की सुबह से लापता था़ बुधवार को उसका शव मई गांव के पास आहर पइन से पानी मे तैरता हुआ मिला था।शव मिलने के बाद से ही परिजन गला दबाकर हत्या का आशंका जता रहे थे. घटना के संबंध में मृतक के पिता इंदल प्रसाद ने कहा कि मेरा पुत्र घर से दसवीं क्लास में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मंगलवार की सुबह निकला था जहां उसका निर्मम पूर्वक मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिये शव को सड़क किनारे पानी भरे पइन में लाकर फेक दिया. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी सुस्ती बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि शव मिलने के बाद अबतक पुलिस घर पर नही पहुची,उन्होंने इस घटना में सलिप्त अपराधियों की गिरफ्तार करने की मांग किया. हिलसा थाना क्षेत्र के मीनाबाजार चौराहा के समीप शव को बीच सड़क पर रखकर एवं सड़क पर बैठकर आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का मांग करते हुए हिलसा- एकंगरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर हिलसा डीएसपी शैलजा एव थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार दल बल के साथ पहुचे जहाँ करीब दो घण्टे के बाद उनके आश्वासन जाम को हटाया गया. करीब दो घण्टे तक सड़क जाम से वाहनो का आवाजाही पूर्ण रूप से बन्द रहा. जाम हटने के बाद सड़क सुचारू रूप से बहाल हुआ. डीएसपी शैलजा ने बताया कि इस मृतक के पिता के द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए तीन लोगों को नामजद एव आठ अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कराया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है़

सड़क जाम में 2 घंटे तक दाह संस्कार करने जा रहे शव भी फंसी रही

गुरुवार की सुबह सड़क जाम होने के विभिन्न कार्यालय में पदस्थापित कर्मी, एवं विभिन्न मार्ग से जाने वाले वाहन से यात्री,यहा तक दो बस से एकंगरसराय से फतुहा दाह संस्कार करने जा रहे शव वाहन भी फसी रही, मीना बाजार चौराहा से एकंगर सराय रोड एवं हिलसा रोड दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel