राजगीर. सोमवार की सुबह राजगीर रेलवे स्टेशन क्षेत्र से जीआरपी पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव स्टेशन के वाशिंग पिट लाइन से कुछ दूरी पर सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. जीआरपी थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला बीमारी से हुई मृत्यु का प्रतीत होता है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेजकर मृतक की पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शव को 72 घंटे तक पहचान हेतु सुरक्षित रखा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

