चंडी. जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में फिर दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना चंडी थाना क्षेत्र के दस्तूरपर मोड़ के पास बिहटा–सरमेरा मुख्य मार्ग पर घटी. मृतक युवकों की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के परासी गांव निवासी कुणाल कुमार व बौआ के रूप में की गयी है जबकि जख्मी युवक भी इसी गांव के निवासी सूरज कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक नूरसराय की ओर से चंडी की तरफ आ रही थी. लेकिन इसी दौरान रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा माधोपुर की ओर से आ रही एक ऑटो से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. तत्पश्चात स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों जख्मियों को सड़क से उठाया और पुलिस की मदद से उन्हें रेफरल अस्पताल चंडी भेजा गया. रेफरल अस्पताल में तीनों जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जख्मी युवकों की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के परासी गांव निवासी सूरज कुमार, कुणाल कुमार और बौआ के रूप में हुई है़ वहीं, तीनों जख्मियों को सदर अस्पताल लाये जाने पर डॉक्टरों ने इसमें से दो युवकों कुणाल कुमार और बौआ को मृत घोषित कर दिया. तीसरे युवक व गंभीर रूप से जख्मी सूरज कुमार को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए विम्स अस्पताल, पावापुरी रेफर किया गया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो एवं क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है़ इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

