बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा पथ पर बिंद फोरलेन चौक के समीप ई. रिक्शा पर चोरी का ट्यूव बेचने आये दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश रहुई थाना के गोखुलपुर गांव निवासी गुड्डू राम के पुत्र सोनू कुमार व सदन राम के पुत्र अजय कुमार है. बताया जाता है कि चोरों ने रविवार रात्रि हरनौत थाना क्षेत्र के पोबारी गांव समीप सकसोहरा-हरनौत पथ के किनारे ट्यूब दुकान की दीवार तोङकर लाखों रुपए के मोटरसाइकिल ट्यूब चोरी कर लिया था. दुकान में चोरी होने बाद दुकान मालिक परशुराम कुमार ने पम्चर बनाने वाले मिस्त्री को दूकान से ट्यूव चोरी होने की जानकारी दिया था. बुधवार की शाम चोरों ने ई रिक्शा पर ट्यूव लोडकर बिंद बाजार बेचने के लिए आया था. पम्चर बनाने वाले मिस्त्री ने ट्यूव बेचने की खबर पीड़ित दुकानदार को दिया. पीड़ित ने घटना कि जानकारी पुलिस को दिया. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की गई ट्यूव के साथ चोरों को ई. रिक्शा समेत गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि चोरी के समान के साथ दोनों बदमाशों को हरनौत थाना को सुपूर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

