22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Biharsharif News : अलग-अलग घटनाओं में करेंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

Biharsharif News : जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में करेंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. एक घटना करंडे थाना क्षेत्र के सियानी गांव में घटी.

Biharsharif News : जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में करेंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. एक घटना करंडे थाना क्षेत्र के सियानी गांव में घटी. जहां नलजल योजना पेयजलापूर्ति केंद्र का ऑपरेटर 40 बर्षीय महेश महतो की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. जबकि दूसरी घटना घाटकुसुम्भा प्रखंड के कोयला गांव में घटी. जहां मोरी कबाड़ने खेत जा रहा किसान झूलते हुए 440 वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आने से राजो महतो की मौत हो गयी. करंडे थाना क्षेत्र के सियानी गांव स्थित हर घर नल का जल योजना के पेय जलापूर्ति केंद्र के ऑपरेटर की मौत बिजली के करेंट के चपेट में आने से हो गयी. मृतक सियानी गांव निवासी मिश्री महतो का 40 वर्षीय पुत्र महेश महतो बताया गया है. ऑपरेटर की मौत के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. यह घटना सोमवार की रात्रि की है. इस बाबत मृतक का भतीजा योगेश कुमार ने बताया कि उसके चाचा बीती देर शाम गांव के वार्ड संख्या-14 में पेय जलापूर्ति हेतु बिजली मोटर स्टार्ट करने गए थे, तभी वे केंद्र में ही करंट के चपेट में आ गये.

विभाग को दोषी मानते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने कि मुआवजे कि मांग

घटना के बाद फौरन उन्हें रात में ही इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक पिछले तीन चार वर्षों से चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत सियानी पंचायत के सियानी गांव स्थित पेय जलापूर्ति केंद्र में ऑपरेटर के रूप में कार्य कर रहा था. मृतक अपने पीछे विधवा के साथ दो छोटे छोटे पुत्र और एक छोटी पुत्री को छोड़ गया. जिसका भरण- पोषण करने वाला अब कोई नही रहा. मृतक के परिवार वालों का रोते -रोते बुरा हाल हो गया है. उधर, घाटकुसुम्भा प्रखंड के कोयला गांव में खेत जा रहे किसान की करंट लगने से मौत हो गयी. मृत किसान की पहचान कोयला गांव निवासी राजो महतों की मौत हो गयी. जब वह अपने खेत की ओर जा रहे थे तभी 440 वोल्ट के झूल रहा तार के संपर्क में आने से वह बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया. जहां उन्होंने दमतोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के बीच कोहराम मच गया. करंट की चपेट में आकर मौत हो जाने से ग्रामीणों के बीच रोष व्याप्त है. इस घटना में मौत होने पर लोगों ने सीधे बिजली विभाग को दोषी ठहराते हुए मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें