शेखपुरा. कचहरी रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम सेंटर के पास से संदेह के आधार पर पुलिस ने दो साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने 60 हजार 500 रुपया नकद रुपए, 25 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और तीन मोबाइल बरामद किया है. इस बाबत साइबर थाना शेखपुरा के अपर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर साकेत सौरभ ने बताया कि डायल 112 नंबर पुलिस टीम के पुलिस सब इंस्पेक्टर अमरेश कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ बैंकों और एटीएम सेंटरों का नियमित जांच करते हुए जब कचहरी रोड में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम सेंटर के पास पहुंचे, तब वहां दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में वहां एटीएम से रुपयों की निकासी करते पाया. संदेह होने पर सब इंस्पेक्टर ने अपने सहयोगियों के साथ दोनों संदिग्ध युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया. पूछताछ के क्रम में पहले तो दोनों युवकों ने बताया कि वे अपने एक मित्र के खाते से रुपयों की निकासी करने आया है. बाद में पुलिस ने जब दोनों युवकों की तलाशी लिया, तो उनके पास से 25 विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड, 60,500 रुपया नकद और 3 मोबाइल बरामद किया गया. पकड़े गये दोनों युवकों में एक की पहचान जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर गांव निवासी कौशलेंद्र कुमार के पुत्र सूरज कुमार और दूसरे युवक की पहचान शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के जियनबीघा गांव निवासी कौशलेंद्र प्रसाद के पुत्र प्रेमजीत कुमार के रूप में की गयी. अपर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने बताया कि वे दोनों रुपयों की निकासी कर बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजौरा गांव निवासी शिवशंकर कुमार उर्फ लल्लू कुमार को दे देता है. जो हम दोनों को रुपयों की निकासी करने के बदले कमीशन की राशि दिया करता है. अब पुलिस गिरोह के सरगना शिव शंकर कुमार उर्फ लल्लू कुमार की तलाश में जुट गयी है. गिरफ्तार दोनों युवकों के विरुद्ध साइबर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

