सरमेरा (नालंदा) राहगीरों के साथ छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को एक देसी कट्टा के साथ स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश स्थानीय बढ़िया गांव निवासी अवधेश पासवान का पुत्र सहदेव पासवान तथा राजीव पासवान का पुत्र गुलशन कुमार को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में पीड़ित दिव्यांग काजीचक (धनावां) निवासी सुधीर शर्मा के लिखित बयान पर स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी के मुताबिक पीड़ित सुधीर शर्मा दिव्यांग अपने ट्राईसाइकिल से सरमेरा बाजार से बढ़िया होते हुए अपने गांव काजीचक जा रहे थे. तभी बढ़िया काजीचक पहुंच पथ में सुनसान स्थान पर बने एक देवस्थल के पास बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए जेब में रखे मोबाइल छीन लिया. साथ ही दिव्यांग की ट्राईसाइकिल को सड़क किनारे पानी भरे पइन में लुढ़का दिया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के दर्जनों लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. लोगों को आता देख सभी बदमाश वहां से भाग निकला. परंतु ग्रामीणों के सहयोग से दो बदमाशों को पकड़ लिया गया. जबकि एक बदमाश फरार होने में सफल रहा . इस बीच सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार ने बदमाशों से एक देसी कट्टा, पीड़ित का छीना गया मोबाइल के अलावा बदमाशों का दो अपना मोबाइल बरामद कर अपने साथ थाने ले आए. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार बदमाश की खोज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

