शेखपुरा.सिविल कोर्ट शेखपुरा के मुख्य गेट के समीप से मंगलवार को दिनदहाड़े अपहृत एक 24 वर्षीय युवती स्वाति कुमारी को पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए जमुई जिला अंतर्गत चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सरसा गांव से बरामद कर ली. जबकि,अपहर्ता योगेन्द्र कुमार उर्फ योगी कुमार तथा कार चालक शिवकुमार केवट हंसापुर करंडे को भी गिरफ्तार कर ली. जबकि घटना में प्रयुक्त एक्सयूवी कार को बरामद कर जब्त कर ली. युवती और अपहर्ता को पुलिस निगरानी में जमुई से शेखपुरा लाया गया. आरोपी अपहर्ता और कार चालक को जेल भेज दिया गया. आरोपी अपहर्ता युवती का पति बताया गया है. जिसके विरुद्ध बरामद युवती के पिता और जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारी गांव निवासी अनिरुद्ध महतो द्वारा नगर थाना में मंगलवार को पुत्री का अपहरण कर लिए जाने से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.छापामारी का नेतृत्व नगर थाना के एएसआई पंकज कुमार सिंह और जय कुमार यादव ने संयुक्त रूप में किया.इस बाबत अनुसंधान पदाधिकारी जय कुमार यादव ने बताया कि बरामद युवती की शादी वर्ष 2021 में इसी जिला के करंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत आस्थावा गांव निवासी फगू महतो के पुत्र योगेंद्र कुमार उर्फ योगी के साथ हुई थी. शादी के बाद पति विवाहिता को प्रताड़ित करने लगा. जिससे आजिज होकर स्वाति ने पति से तलाक हेतु स्थानीय सिविल कोर्ट में एक वाद दायर की थी. जिसका बीते कल मंगलवार को कोर्ट में गवाही थी. कोर्ट में उपस्थित होने स्वाति अपने मैके से अकेली कोर्ट पहुंची थी. कोर्ट के मुख्य गेट पर पहुंचते ही पूर्व से घात लगाए गिरफ्तार आरोपी ने अन्य सहयोगी बदमाशों के साथ लग्जरी कार पर युवती को बलपूर्वक बैठाकर अपने साथ अगवा कर ले भागे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

