7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस टीम पर गोलीबारी मामले में फरार दो अपराधी गिरफ्तार

विगत 29 अप्रैल को दिन में पुलिस टीम पर गोलीबारी करने के आरोप में पुलिस ने फिर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इस्लामपुर. विगत 29 अप्रैल को दिन में पुलिस टीम पर गोलीबारी करने के आरोप में पुलिस ने फिर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों के घर पर पुलिस ने न्यायालय से निर्गत गिरफ्तारी वारंट का इश्तिहार चिपकाया. इस मामले में हिलसा 2 डीएसपी इसलामपुर गोपाल कृष्णा ने पत्रकारों को बताया कि बीते दिनों 29 अप्रैल को इसलामपुर थाना क्षेत्र के बरडीह गांव के पश्चिम खंधा मे कुछ अपराधीयों द्वारा एकत्रित होकर शराब पीने की पुलिस को सूचना मिली थी. पुलिस द्वारा सूचना के आलोक में छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने गए पुलिस वालो पर अपराधियों ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया था जिसमें दो पुलिस पदाधिकारी बाल – बाल बच गये थे. घटना के बाद नालन्दा पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के आदेश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठिन किया गया जिसमें पुलिस टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने जहानाबाद जिला के टेहटा थाना क्षेत्र धीरा विगहा गांव से गिरफ्तार कर हिलसा न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार दोनों अपराधी इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रोहीण पर गांव निवासी महेंद्र यादव का पुत्र चंदन कुमार, दूसरा इसी गांव का सत्येंद्र यादव का पुत्र किशु कुमार शामिल है. डीएसपी गोपाल कृष्णा ने बताया कि वहीं फरार चल रहे कई नामजद आरोपियों के घर पर पुलिस ने न्यायालय से निर्गत का इश्तिहार चिपकाया गया है. वहीं डीएसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करने में लगी हुई है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गैस सिलिंडर चोरी करते पकड़ा गया युवक बिहारशरीफ. बिहार थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी के गैस सिलेंडर के साथ एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के डीटीओ ऑफिस के समीप निवासी सत्येंद्र मिस्त्री के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक चोरी का गैस सिलेंडर लेकर भाग रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपित युवक को सिलिंडर के साथ पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपित ने चोरी की बात कबूल कर ली है. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel