बिहारशरीफ. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों के तहत शुक्रवार को नालंदा जिले में 4240 पीठासीन अधिकारियों (प्रेसीडिंग ऑफिसर्स) को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण चुनाव प्रक्रिया को सुचारु एवं पारदर्शी बनाने के लिए आयोजित किया गया. मास्टर ट्रेनर्स ने इस दौरान अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों के संचालन से लेकर मतगणना की तैयारी तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया का गहन प्रशिक्षण दिया. मॉक पोल, बूथ बंद करने की प्रक्रिया (क्लोजिंग) और विभिन्न रिपोर्टिंग फॉर्म भरने के तरीकों पर विशेष जोर दिया गया. अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मतदान के दिन ईवीएम का सेटअप, कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी की सीलिंग तथा फॉर्म 17-सी का रखरखाव सहित तमाम जरूरी कार्यों का अभ्यास कराया गया. प्रशिक्षण में मॉक पोल के जरिए सभी प्रक्रियाओं का व्यावहारिक अभ्यास भी करवाया गया. प्रशिक्षण में शामिल कर्मियों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिया जा रहा यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी और उच्च स्तरीय है. उनका मानना है कि इससे चुनाव के दिन काम निपटाने में काफी मदद मिलेगी और प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने में सफलता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

