शेखपुरा. गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तियाय गांव में हिंसक झड़प विवाद में फरार 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. करंडे थाना क्षेत्र के तियाय गांव से पूर्व मुखिया नवल किशोर यादव का दो पुत्र विपिन यादव और नगीना यादव के अलावा प्रदीप यादव का पुत्र रामाशीष यादव को जेल भेज दिया गया है. चुनाव कार्य के लिए आये सीआरपीएफ जवानों के सहयोग से थाना पुलिस ने गांव में छापामारी की. छापामारी का नेतृत्व करंडे थानाध्यक्ष विनय कुमार तथा पुलिस सब इंस्पेक्टर ललित कुमार ने संयुक्त रूप में किया. इस बाबत कांड के अनुसंधान पदाधिकारी ललित कुमार ने बताया कि गत 31 अगस्त के दिन तियाय गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटित घटना में घायल उसी गांव के निवासी और पूर्व मुखिया धर्मेंद्र महतो द्वारा स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के ही पूर्व मुखिया नवल किशोर यादव और उनके पुत्रों सहित 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले के सभी अभियुक्त गिरफ्तारी के भय से एक माह से फरार चल रहे थे. इस मामले में फरार चल रहे पूर्व मुखिया नवल किशोर यादव सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. उधर गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों को पुलिस निगरानी में स्थानीय जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

