बिहारशरीफ. एकंगरसराय- परवलपुर मुख्य मार्ग पर तेलिया मई गांव के समीप बुधवार देर रात एक साइकिल सवार युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने पर मौत हो गई. मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन गुरुवार शाम तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. सूचना मिलने पर एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुँचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव को सदर अस्पताल, बिहारशरीफ में सुरक्षित रखा गया है ताकि पहचान कराई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

