इसलामपुर. खोदागंज थाना क्षेत्र के अंकुरी पर गांव मे मछली मारने के क्रम में आहर मे डूबने से एक युवक मुन्ना विन्द ( 36 वर्ष ) की मौत हो गई. मृतक युवक खोदागंज थाना क्षेत्र के अंकुरी पर गांव निवासी अशोक बिंद का पुत्र मुन्ना बिंद बतलाया जाता है. घटना के संबंध में मृतक युवक के परिजनों ने बतलाया कि मृतक मुन्ना बिंद गांव के बगल मे आहर मे मछली मार रहा था, कि पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया और आहर मे डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते हैं खोदागंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को आहर से निकलवा कर बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

