13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाबोधि महाविद्यालय में पहुंचे कुलपति, हुआ भव्य स्वागत

महाबोधि महाविद्यालय नालंदा में सोमवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उपेंद्र कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया.

बिहारशरीफ. महाबोधि महाविद्यालय नालंदा में सोमवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उपेंद्र कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया. कुलपति श्री सिंह ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम में शामिल होने राजगीर जाने के क्रम में अचानक महाबोधि महाविद्यालय का निरीक्षण किया जहां महाविद्यालय परिसर में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया. निरीक्षण के क्रम में कुलपति श्री सिंह द्वारा अनेकों सुझाव दिए गए एवं महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पर खुशी प्रकट करते हुए कर्मचारी खासकर प्राचार्य को धन्यवाद दिया. निरीक्षण के बाद कॉन्फ्रेंस हॉल में उपस्थित शिक्षक एवं कर्मचारियों तथा छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.उपेंद्र कुमार सिंह ने महाविद्यालय को नैक ग्रेडिंग में बी. ग्रेड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए भविष्य में और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.अरविंद कुमार ने कुलपति को बताते हुए प्रसन्नता जाहिर की कि सीमित संसाधन में ग्राम विकास मंत्री सह शासी निकाय महाबोधि महाविद्यालय के अध्यक्ष श्रवण कुमार के निदेशन में महाविद्यालय का उत्तरोत्तर चहुंमुखी विकास हो रहा है. इस अवसर पर उपस्थित विश्वविद्यालय प्रतिनिधि किसान कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. सुधीर कुमार शिक्षक एवं शिक्षकों कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार वर्मा, डॉ कौशलेंद्र कुमार, डॉ. रामानुज प्रसाद, प्रो. शशि भूषण प्रसाद, प्रो. अरुण कुमार, डॉ. प्रेमलता कुमारी, डॉ. रेणुका सिन्हा, प्रो. मंजू कुमारी, डॉ. अंजुला सिन्हा, आकाश कुमार, अनुज कुमार, ओम नारायण मिस्त्री, विजय कुमार सिंह, महाबोधि बी.एड. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक शर्मा, डीएलएड के एचओडी डॉ. मनोज कुमार सिंह, अरविंद कुमार, डॉ धनंजय देव इत्यादि उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel