हिलसा. प्रखंड क्षेत्र के चिकसौरा स्थित नंदकेश्वर सिंह 2 उच्च विद्यालय मे शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित की गई. प्रभारी प्रधानाध्यापक रामकुमार ओझा ने जानकारी दिया कि इसी सप्ताह मे जिला के राजगीर में जिला स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,जिसमे इसी विद्यालय के यू-14 कबड्डी प्रतियोगिता में जिला में उपविजेता टीम रही है जिसमें शामिल अनुराधा कुमारी,हेमा भारती, दिव्या भारती, मुस्कान कुमारी, रजनी कुमारी एवं रिंकी कुमारी शामिल है. उपविजेता टीम को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा टी-शर्ट एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया़ इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हॉकी के जादूगर पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हम लोग तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने का काम किया है. इसी प्रकार उपयोगिता टीम बना कर इस विद्यालय की छात्राओं ने जिले में नाम रौशन किया है.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा है कि उनके उज्जवल भविष्य की कामना है़ मौके पर शिक्षक मोहम्मद मन्नान, राकेश पाटिल, रामनाथ शर्मा ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

