बिहारशरीफ. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के बेलछी शरीफ गांव में शनिवार को ठनका की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मृतक बुंदेल जमादार के पुत्र अंकित कुमार है. परिवार वालों ने बताया कि दोपहर में अंकित गांव के पास खंधा में भैंस चरा रहा था. इसी दौरान अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अंकित मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है. आपदा राहत मद के तहत मुआवजा राशि प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

