राजगीर. जिला स्तरीय “मशाल” खेल-कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-16 बालक फुटबॉल मैच लीग क्वार्टर फाइनल का पहला मैच बेन प्रखण्ड बनाम बिहार शरीफ प्रखण्ड के बीच मैच खेला गया जिसमें बिहार शरीफ 2-0 से विजेता घोषित किया गया. दूसरा मैच एकंगरसराय बनाम हिलसा के बीच मैच हुआ. इसमें हिलसा 1-0 से विजेता बना. तीसरा मैच इसलामपुर बनाम कतरीसराय के बीच हुआ। इसमें इसलामपुर 3-0 से विजेता बना. चौथा मैच परवलपुर बनाम रहुई के बीच हुई।जिसमें रहुई 1-0 से विजेता हुआ. पाचवाँ मैच नूरसराय बनाम चण्डी हुआ. चण्डी 4-0 से विजेता घोषित किया गया. छठा मैच राजगीर बनाम बिल्लौरी (बिलाव) के बीच हुआ. इसमें राजगीर 2-0 से विजेता घोषित किया गया. क्वार्टर फाइनल में रोमांचक मुकाबला हुआ. राजगीर बनाम थरथरी के बीच हुआ मुकाबला में राजगीर 3-0 से विजेता बना़ दूसरे मैच में रहुई बनाम चण्डी के बीच संघर्ष हुआ. इसमें रहुई 2-0 से विजेता बना. तीसरा मैच इसलामपुर बनाम हिलसा के बीच हुआ. इसमें हिलसा 1-0 से विजेता बना. चौथा मैच अस्थावां बनाम बिहारशरीफ के बीच हुआ. इसमें बिहारशरीफ 2-0 से विजेता घोषित किया गया. अंडर -14 बालक फुटबॉल मैच (क्वार्टर फाइनल) का पहला मैच हिलसा बनाम हरनौत के बीच हुआ. मैच टाई, टॉस द्वारा हरनौत विजेता बना. दूसरा मैच अस्थावां बनाम बिहारशरीफ के बीच हुआ. इसमें पेनाल्टी किक से बिहार शरीफ 1-0 से विजेता हुआ. तीसरा मैच हिलसा बनाम एकंगरसराय के बीच हुआ. इसमें पेनाल्टी किक से एकंगरसराय 1-0 से विजेता बना. चौथा मैच इसलामपुर बनाम रहुई के बीच हुआ. इसमें पेनाल्टी किक से रहुई 2-1 से विजेता बना. अब सेमीफाइनल के लिए अंडर-16 वर्ग में राजगीर, रहुई, हिलसा और बिहार शरीफ की टीमें पहुँची हैं. वहीं अंडर-14 वर्ग में हरनौत, बिहार शरीफ, एकंगरसराय और रहुई की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

