अरियरी. प्रखंड के चोढ़दरगाह पंचायत में पंचायत सरकार भवन परिसर में पुस्तकालय की शुरुआत की गयी है. मुखिया शबाना अली ने कहा कि यह पुस्तकालय निर्धन व मेधावी छात्रों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने बताया कि हर छात्र हर पुस्तक खरीदने में सक्षम नहीं होता, ऐसे में पुस्तकालय के माध्यम से शिक्षा में आने वाली बाधाएं दूर होगी. मुखिया ने कहा कि पुस्तकें जीवन की सच्ची मार्गदर्शक होती हैं और यह पुस्तकालय तभी सफल होगा जब यहां से पढ़कर छात्र-छात्राएं आगे चलकर उच्च पदों पर आसीन होंगे. उन्होंने युवाओं से इसका समुचित उपयोग करने की अपील की इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं व युवाओं को हर संभव मदद किए जाने का भी भरोसा दिया।वर्तमान में यहां 60 से अधिक छात्र-छात्राएं अलग-अलग समय पर पढ़ाई कर रहे हैं. छात्रों ने बताया कि पहले अध्ययन के लिए उन्हें 15 से 20 किलोमीटर दूर शेखपुरा जिला जाना पड़ता था, ऐसे में उनके समक्ष काफी परेशानियां सामने होती थी कई छात्र-छात्राएं तो इतनी दूरी तय कर आने-जाने में असमर्थ होते थे ऐसे में बेहतर तरीके से अध्ययन कर पाना काफी मुश्किल होता था.लेकिन अब पंचायत में ही पुस्तकालय खुलने से काफी सहूलियत मिली है.छात्र धर्मेंद्र कुमार और ज्योति कुमारी ने कहा कि क्लास में समझ में न आने वाली समस्याओं का समाधान उन्हें यहां मिल जाता है. पुस्तकालय खुलने से क्षेत्र के छात्रों में उत्साह और खुशी का माहौल देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

