22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेक्षक ने केंद्रों पर तैयारियों का लिया जायजा

पुलिस प्रेक्षक मेघना यादव ने बुधवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर शांतिपूर्ण निष्पक्ष स्वतंत्र और पारदर्शी मतदान के लिए किए जाने वाले तैयारी का जायजा लिया॰

शेखपुरा. पुलिस प्रेक्षक मेघना यादव ने बुधवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर शांतिपूर्ण निष्पक्ष स्वतंत्र और पारदर्शी मतदान के लिए किए जाने वाले तैयारी का जायजा लिया॰ चुनाव आयोग द्वारा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए एक पुलिस प्रेक्षक तैनात किया गया है. यहां जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सरकारी अतिथि शाला में आवासित करते हुए उन्हें मोबाइल नंबर 87894 63121 प्रदान किया गया है. जबकि उनके लाइजनिंग ऑफिसर के रूप में मनोज कुमार को तैनात किया गया है. मनोज कुमार का मोबाइल नंबर 79037350793 भी सार्वजनिक किया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि उन्होंने मतदान केंद्रों पर पहुंचने के मार्ग और वहां पुलिस कर्मियों की तैनाती के बारे में जायजा लिया. निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा तैयार किए गए रूट चार्ट का अवलोकन करते हुए उसके अनुसार कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया. चुनाव तैयारी के बारे में जानकारी देने के लिए उनके साथ सेक्टर अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. इसके अलावा पुलिस द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान शराब, मादक पदार्थ, नगदी, हथियार आदि के आवाजाही पर रोक लगाने के लिए बनाए गए चेक नाका पर तैनात अधिकारियों और पुलिस जवानों का भी जायजा लिया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने वाहन चेकिंग अभियान को तेज करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अधिक से अधिक मतदान को लेकर गरीब और कमजोर तबकों के लोगों के गांव और टोलों में पुलिस द्वारा लगातार उनके बीच विश्वास पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च जैसे कार्यक्रम तेज करने का भी निर्देश दिया. फ्लैग मार्च के साथ-साथ वाहन चेकिंग और छापामारी अधिकारी में केंद्रीय पुलिस बल के अधिक से अधिक प्रयोग करने की भी सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel