15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण माहौल में विभिन्न गांवों से निकाला मुहर्रम का जुलूस

अस्थावां प्रखण्ड क्षेत्र के नगर पंचायत अस्थावां सहित दर्जनों गांव,देशना,उगावां,महुनी, चिसतीपुर, सकरावां ,कमसपुर, ओईयाव,चकदीन गोबरबिघा गांवों में रविवार को मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया.

अस्थावां. अस्थावां प्रखण्ड क्षेत्र के नगर पंचायत अस्थावां सहित दर्जनों गांव,देशना,उगावां,महुनी, चिसतीपुर, सकरावां ,कमसपुर, ओईयाव,चकदीन गोबरबिघा गांवों में रविवार को मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया. ताजिया जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. पारंपरिक वेशभूषा में युवाओं ने ढोल-नगाड़े और तलवारबाजी के प्रदर्शन के साथ मातम मनाया. विभिन्न गांवों से निकले जुलूसों का संगम मुख्य मार्गों पर हुआ, जहां लोगों ने हुसैन की शहादत को याद करते हुए गम का इज़हार किया. इस मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क रहा. थानाध्यक्ष सह पुनि लाल मणी दूबे के नेतृत्व में पुलिस बल की व्यापक तैनाती की गई. संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही. ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. प्रशासन एवं स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से मुहर्रम का यह जुलूस पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. सभी समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को सहयोग कर आपसी भाईचारे का उदाहरण प्रस्तुत किया. वहीं, थानाध्यक्ष ऋतु रंजन ने बताया कि सारे थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण मुहर्रम जूलूस संपन्न कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel