10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साठोपुर तालाब का बदलेगा लुक

शहर के वार्ड नंबर 47 स्थित साठोपुर तालाब का जल्द ही लुक बदल जायेगा. फिलहाल यह तालाब उपेक्षित है.

बिहारशरीफ. शहर के वार्ड नंबर 47 स्थित साठोपुर तालाब का जल्द ही लुक बदल जायेगा. फिलहाल यह तालाब उपेक्षित है. लेकिन अब इस तालाब के जीर्णोंदार कराने के लिये नगर निगम द्वारा विकास कराने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम के उप नगर आयुक्त शम्स रजा ने इस तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वार्ड पार्षद सविता कुमारी के प्रतिनिधि धनपत पासवान व मघड़ा नगर पैक्स अध्यक्ष विश्वास कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे़ उप नगर आयुक्त शम्स रजा ने बताया कि जल जीवन हरियाली मिशन के तहत इस तालाब का कायाकल्प किया जायेगा. तकरीबन साठ लाख रूपये खर्च किये जायेंगे़. तालाब के लिये पेपर ब्लॉक पाथ का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही तालाब में उतरने एवं चढ़ने के सहूलियत को लेकर पक्की सीढ़ी का निर्माण कराया जायेगा. तालाब को सुंदर एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिये पौधारोपण भी किये जायेंगे. उप नगर आयुक्त शम्स रजा ने बताया कि फिलहाल बरसात के कारण ताालब का जीर्णोद्धार कार्य प्रभावित हो रहा है़ लेकिन बरसात के तुरंत बाद मौसम अनुकूल होते ही इस तालाब का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा़ तालाब के बन जाने से छठव्रतियों को अर्ध्य देने में सहूलियत होगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel