सिलाव. पिता ने अपने बेटे के अपहरण होने का मामला थाने में दर्ज कराया था. तत्पश्चात, पुलिस की दविश के कारण अपहरणकर्ताओं ने युवक को सिलाव बाइपास पर छोड़ दिया और फरार हो गये. सिलाव थाना क्षेत्र के गंधुपुर गांव के निवासी मंतोस चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र राजा कुमार अपने गांव गंधुपुर से सिलाव बाजार गया था, जो रास्ते से लापता हो गये थे. इस संबंध में मंतोस चौधरी ने 24 अगस्त को सिलाव थाने में अपने पुत्र के अपहरण होने का मामला दर्ज कराया था. थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और अपने स्तर से जांच पड़ताल शुरू कर दिया. सिलाव थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान खां ने बताया कि पुलिस की दविश के कारण 28 अगस्त की सुबह सिलाव वायपास पर युवक को छोड़ कर अपहरणकर्ता फरार हो गये. पुलिस ने इसकी सूचना मिलते की युवक को सिलाव वायपास से बरामद कर लिया और उसे बिहारशरीफ न्यायालय में भेजा जहां 164 का बयान दर्ज कराकर युवक को माता पिता के हवाले कर दिया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

